राइंका आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय का शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, जिपं सदस्य लाखन नेगी ने विद्यालय को कम्प्यूटर देने की करी घोषणा, हर सम्भव मदद का ​वायदा

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी राजकीय इंटर कालेज ढोकाने अटल आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

राजकीय इंटर कालेज ढोकाने अटल आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य लाखन नेगी ने विद्यालय को अपनी ओर से कम्प्यूटर प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही भविष्य में भी पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने कहा कि अटल ​उत्कृष्ट विद्यालय खुलने से यहां अध्ययनरत छात्र—छात्राओं को लाभ मिलेगा। अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने का बच्चों को सुअवसर प्राप्त होगा।

प्रधानाचार्य बीके सिंह ने कहा कि राइका ढोकाने अटल आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय बनने से वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा—दिक्षा दी जायेगी। शिक्षकगण बच्चों को अंग्रेजी व अन्य भाषाओं में शिक्षण देंगे। जिला पंचायत सदस्य लाखन नेगी ने कहा कि वह हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं। इस मौके पर सौंपे गये ज्ञापन पर जिपंस लाखन नेगी ने स्कूल को एक क्म्प्यूटर प्रदान करने का वायदा किया। कहा कि आगे भी वह विद्यालय से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहेंगे। इस मौके पर मौजूद समस्त नागरिकों ने जिपं सदस्य का आभार जताया और उनके द्वारा किये जा रहे जन हित के कार्यों के लिए उनकी सराहना की। संस्थापक भुवन चंद्र जोशी, मदन सुयाल, धाराबल्लभ सुयाल व शिक्षक मोहम्मद अशरफ आदि ने भी विचार रखे।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत, प्रधानाचार्य बीके सिंह, जिपं सदस्य लाखन नेगी, ग्राम प्रधान गंगरकोट कमल नेगी, कमोली प्रधान तरूण कांडपाल, गंगोरी अर्जुन नेगी, सुयालबाड़ी हंसा सुयाल, प्रदीप परगाई, कविन्द्र कुमार, शिक्षक आनंद प्रकाश, मोहन प्रकाश, प्रताप बिष्ट, प्रताप नेगी, लैब तकनीशियन प्रेम बिष्ट, संतोष वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *