ब्रेकिंग न्यूज : प्रदेश सचिवालय में बाहरी लोगों के लिए प्रवेश वर्जित

देहरादून। प्रदेश सचिवालय में आम आादमी के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा मीडिया को भी सचिवालय में प्रवेश की इजाजत नहीं…

देहरादून। प्रदेश सचिवालय में आम आादमी के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा मीडिया को भी सचिवालय में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। अलबत्ता मीडिया से जुड़े लोगों को भी सचिवालय में जाने की इजाजत नहीं होगी। आज सचिवालय प्रशासन ने जारी किए इस आदेश में कहा है कि सचिवालय में सांसद, मंत्रीगण, विधायकों व सचिवालय परिसर में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा कोई किसी भी बाहरी व्यक्ति का वर्तमान परिदृश्य में सचिवालय में प्रवेश वर्जित रहेगा। पत्रकारों का भी सचिवालय परिसर में आना जाना पूर्णत: बंद रहेगा। वे 3 से पांच बजे के बीच मीडिया सेंटर में जाकर वहां से सूचना एकत्रित कर सकते हैं।

लेकिन इससे पहले उन्हें थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करना होगा। जारी आदेश के अनुसार बाहरी व्यक्ति सचिवालय के किसी भी विभाग से संबंधित किसी भी पत्र को अंदर जाकर नहीं दे सकता यह पत्र उसे प्रवेश द्वार पर जमा कराना होगा। जिसके लिए सचिवालय प्रशासन अनुसचिव स्तर के अधिकारी को नामति करेगा और वही इन पत्रों को सैनेटाइज करवा कर संबंधित विभागों में भिजवाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *