SULT SUB ELECTION: निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों—सौजन्या; मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भिकियासैण में निरीक्षण कर दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासल्ट विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए गत दिवस सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड सौजन्या…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए गत दिवस सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड सौजन्या ने राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण पहुंचकर निर्वाचन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ईवीएम कक्ष, मतगणना कक्ष, सीसीटीवी कक्षों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने तत्संबंधी जानकारी ली।

ALMORA BREAKING NEWS: फर्जी अंकपत्र व प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक निलंबित, पक्ष रखने के लिए दिया एक और मौका

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं को तय समय से पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर की गणना में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होने पाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, स्थायी ईवीएम कक्ष, खानपान आदि व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने निर्वाचन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी और आश्वस्त किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Big Breaking : पुन: लॉकडाउन के हालात ! इन पांच राज्यों में स्कूल—कालेज बंद करने के आदेश

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, रिटर्निंग आफिसर राहुल शाह, उप जिलाधिकारी शिप्रा पाण्डे, सहायक रिटर्निंग आफिसर हिमांशु नौगाई, सम्भागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी तहसीलदार संजय कुमार, प्रभारी ईवीएम केसी आर्या, नायब तहसीलदार मनीषा मारकाना, निशा रानी, दलीप सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

ALMORA BREAKING NEWS: लैंगिक अपराध मामले में अभियुक्त को 5 साल की कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *