- अंबेडकर जनजागृति समिति व बसपा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राजस्थान में घड़े से पानी पीने के बाद शिक्षक की पिटाई से मासूम की मौत मामले से उपजे आक्रोश की आंच बागेश्वर तक पहुंच गई है। इस घटना पर अंबेडकर जन जागृति समिति व बसपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। इसमें दोषी शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा देने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये सहायता राशि और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
समिति से जुड़े लोग शनिवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन के माध्मय से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन उनका कहना है कि राजस्थान के जिला जालौर के सुरणा गांव में कक्षा तीन के नौ साल के छात्र ने स्कूल में रखे घड़े से पानी पी लिया। इसके बाद शिक्षक छैल सिंह ने उसकी इतनी पिटाई लगाई की उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन पूरा देश आजाजी का अमृत महोत्सव मना रहा था। मासूम छुआछूत व घृणित मानसिकता का शिकार हो गया। उन्होंने पीड़ित को फांसी की सजा देने के अलावा पीड़ित परिवार को तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के नरेंद्र कुमार, प्रेम, पूरन राम, गिरीश राम, राजेंद्र कुमार के अलावा बसपा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश टम्टा, रमेश प्रकाश पर्वतीय, गोविंद राम, हरीश तथा पूरन आदि मौजूद रहे।