सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
कोरोना संक्रमण के लगातार हो रहे फैलाव को देखते हुए चौकी पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। यहां चौकी इंचार्ज दलीप सिंह बिष्ट ने सघन कोरोना चैकिंग अभियान चलाते हुए कोरोना गाइड लाइंस व यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों की ख़बर ली और चालानी कार्रवाई की।
इस दौरान खास तौर पर बाहरी जनपदों व राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर रखी गई। करीब 20 वाहन चालाकों के चालान हुए। चौकी इंचार्ज ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसे में आवश्यक है कि आम जनता सजग रहे। बगैर मॉस्क, बगैर हेल्मेट व बिना जरूरी कागजात वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसी भी स्तर की लापरवाही बहुत घातक साबित हो सकती है। देखा जा रहा है कि वाहन चालक अकसर अपने पास सेनेटाइजर व मॉस्क भी नही रख रहे हैं। ऐसा करना कोरोना गाइड लाइंस का उल्लंघन है। उन्होने सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में भी पुलिस का अभियान जारी रहेगा। यदि कोताही बरती गई तो गाड़ी सीज करने जैसी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। इस दौरान चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह बिष्ट के साथ कानि. आनंद राणा, नंदन भाकुनी, प्रेम कुमार व अन्य मौजूद रहे।
Breaking News : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, 8 हजार 390 नए संक्रमित, 118 की मौत
Breaking : अभिनेत्री कंगना रनौत को हुआ कोरोना, सेल्फ क्वारंटीन