Breaking NewsPithoragarhUttarakhand
पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : मुनिस्यारी के छोरीबाग में गोरी नदी में बहे पांच मकान
पिथौरागढ़। रात भर भारी वर्षा के बाद गोरी नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। नदी ने तटबंधों को तोड़ कर आबादी में प्रवेश किया और मुनस्यारी के छोरीबाग में पांच घर क्षतिग्रस्त कर गई।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि “हम रात से काम कर रहे हैं, हमने सड़कों पर आवाजाही को बहाल करने के लिए एक प्राइवेट जेसीबी को भी काम पर रखा है। जिससे नुकसान को बचाया जा सके।”