HomeUttarakhandAlmoraSOMESHWER NEWS: सोमेश्वर की बौरारौघाटी में लहलहाती फसलों पर आवारा मवेशियों, सुअरों...

SOMESHWER NEWS: सोमेश्वर की बौरारौघाटी में लहलहाती फसलों पर आवारा मवेशियों, सुअरों व बंदरों का तांडव, किसान के माथे पर चिंता की लकीरें

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत बोरारौघाटी के किसानों की कड़ी मेहनत से लहलहाने वाली फसलें जंगली सुअरों, बंदरों व आवारा मवेशियों की भेंट चढ़ रही है, क्योंकि खेतों में इनके द्वारा तांडव मचाया जा रहा है। ऐसे में काश्तकार बेहद परेशान हो चले हैं।
बौरारौघाटी में अच्छी खासी खेती होती है। खेतों में विभिन्न फसलें लहलहाती तो हैं, मगर कड़ी मेहनत के बावजूद किसानों के हाथ नहीं आ पाती। इसकी वजह है जंगली सुअरों व बंदरों का आतंक। रही—सही कसर आवारें गायें, बैल व बछड़ों ने पूरी कर रहे हैं। फसलें रौंदी जा रही हैं, चरी जा रही हैं और इस तरह बरबाद हो रही हैं। खेतों में कहीं सुअर फसलों के दुश्मन बने हैं, तो कहीं बंदरों या आवारा मवेशियों के झुंड फसलों को चट कर रहे हैं। इन हालातों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। ऐसे में अब खेती से मोह भंग होने लगा है। किसानों का कहना है कि यह समस्या जगह—जगह फैली है और पहाड़ में खेती बचानी है, तो सरकार को उक्त समस्या के स्थाई समाधान के लिए कारगर नीति बनाकर अमल करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments