अल्मोड़ा: दुगालखोला में जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी में जुटी आयोजन समिति

👉 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व भजनों से भव्य बनेगा आयोजन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां दुगालखोला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन की तैयारियों का श्रीगणेश हो…

दुगालखोला में जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी में जुटी आयोजन समिति

👉 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व भजनों से भव्य बनेगा आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां दुगालखोला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन की तैयारियों का श्रीगणेश हो चुका है। आज इस महोत्सव के लिए गठित समिति की बैठक दुगालखोला दुर्गा मन्दिर में हुई। जिसमें महोत्सव को भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

बैठक में सर्वप्रथम अभी तक हुए कार्यों की समीक्षा हुई और इसके बाद भावी कार्यक्रम तय किए गए। तय हुआ कि महोत्सव के तहत सांस्कृतिक बयार बहेगी और भजन के कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा एक सांस्कृतिक जुलूस भी निकाला जाएगा। यह महोत्सव प्रगति स्वयं सहायता समूह द्वारा रीता दुर्गापाल के संयोजन में किया जा रहा है। बैठक में घनश्याम गुर्रानी, कमलेश तिवारी, गोविन्द बनौला, मुकेश लोहनी, भुवन जोशी, संजय दुर्गापाल, चन्द्रमणि भट्ट, हेमा दुर्गापाल, मीनू दुर्गापाल, जानकी गुरुरानी, मंजू जोशी, बिमला गुरुरानी, रीता बिनवाल, बसन्त गिरी, हितेश दुर्गापाल, ईश्वरी गुरुरानी, शीला देवी, बिमला बिष्ट, रेखा बिष्ट, खष्ठी राठौर, नीमा बोरा, मीना गुरंग, दीपा जोशी, रीता दुर्गापाल, डा. जेसी दुर्गापाल, दीपक थापा, प्रमोद लोहनी, प्रकाश खोलिया व दयाकृष्ण काण्डपाल आदि कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *