अल्मोड़ा: देर से ही सही, मगर पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगी का शातिर आरोपी

👉 एटीएम क्लोनिंग से करता था ठगी, लंबे समय से था फरार👉 गहन छानबीन कर हरियाणा के बहादुरगढ़ से दबोच लाई पुलिस सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा:…

देर से ही सही, मगर पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगी का शातिर आरोपी

👉 एटीएम क्लोनिंग से करता था ठगी, लंबे समय से था फरार
👉 गहन छानबीन कर हरियाणा के बहादुरगढ़ से दबोच लाई पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एटीएम क्लोनिंग से ठगी करने वाला शातिर अपराधी सालों बाद आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे पुलिस टीम हरियाणा से दबोच लाई। उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में कोतवाली रानीखेत व थाना कर्णप्रयाग में मुकदमे दर्ज हैं। वह फरार चल रहा था और न्यायालय से उसके खिलाफ स्थाई गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, जबकि एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।

जिलांतर्गत कोतवाली रानीखेत में धारा 379/406/420 भादवि बनाम अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकदमे की गहन विवेचना के उपरांत आरोपी के रूप में 29 वर्षीय ओमपाल पुत्र स्व. प्रीतम सिंह निवासी H.NO. 965 ग्राम कलिंगा सवाईपाना, पोस्ट खरकला, थाना/जिला भिवानी, हरियाणा का नाम प्रकाश में आया था। इसके बाद ओमपाल की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली रानीखेत की पुलिस ने काफी प्रयास किये गये, मगर वह हत्थे नहीं चढ़ा और लगातार पुलिस गिरफ्त में आने से बचता रहा। वह फरार चल रहा था, इसके बाद आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2018 में मफरुरी में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया था। न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थायी गैर जमानती वारंट जारी किया गया था और एसएसपी अल्मोड़ा ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेम चन्द्र पंत के नेतृत्व में ईनामी फरार आरोपी ओमपाल की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीमों ने गहन सुरागरसी—पतारसी की। लगातार प्रयासों के चलते गत 05 अगस्त 2023 को फरार आरोपी ओमपाल को बहादुरगढ़, हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई। विधिक कार्यवाही के बाद उसे आज न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी ओमपाल थाना कर्णप्रयाग, जनपद चमोली में धारा 420/379/401/34 भादवि के दर्ज मामले में भी वांछित चल रहा है। इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही के लिए जनपद चमोली को भी पत्राचार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी शातिर है। उसके द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम क्लोनिंग कर लोगों का एटीएम बदल कर एटीएम से पैसा निकाले और एटीएम से ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था। उसके गिरफ्तार करने वाली रानीखेत कोतवाली की पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार व मो. अकरम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *