उत्तराखंड : महिला ग्राम प्रधान रिश्वत लेते गिरफ्तार

Haldwani News | विजिलेंस टीम ने ऊधम सिंह नगर जिले के थाना पुलभट्टा ग्राम भंगा निवासी ग्राम प्रधान पूजा वर्मा पत्नी नितिन कुमार को 10…

bribe

Haldwani News | विजिलेंस टीम ने ऊधम सिंह नगर जिले के थाना पुलभट्टा ग्राम भंगा निवासी ग्राम प्रधान पूजा वर्मा पत्नी नितिन कुमार को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महिला ग्राम प्रधान पूजा वर्मा ने प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के अंतर्गत मकान बनवाने हेतु सरकारी धनराशि स्वीकृत कराने की फाइल आगे भेजे जाने व काम करवाने के संबंध में रिश्वत मांगी थी।

दरअसल, शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान पूजा वर्मा ने उनके गांव की एक महिला से प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के अंतर्गत मकान बनवाने हेतु सरकारी धनराशि स्वीकृत कराने की फाइल आगे भेजे जाने व काम करवाने के एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत मांग रही है।

जांच कराने पर शिकायत सही पाई गई, जहां आज शनिवार को निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम ने ग्राम प्रधान पूजा वर्मा को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए उनके आवास से गिरफ्तार किया।

ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी ललिता पाण्डे के अतिरिक्त निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य, हे.कां. जगदीश सिंह बोहरा, कानि. नवीन कुमार, कानि. संजीव सिंह नेगी एवं कानि. गिरीश चन्द्र जोशी शामिल रहे। रिश्वत लेने संबंधित शिकायत टोल फ्री नम्बर-1064 पर करें।

UKSSSC Recruitment : 1402 पदों पर होगी भर्ती, कैलेंडर जारी – Click Now
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *