Bageshwar News: जायजा लेने आपदा प्रभावित क्षेत्र बास्ती पहुंचे पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रभावित परिवारों को बांटी राहत सामग्री

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकपकोट के पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश ऐठानी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र बास्ती का दौरा कर…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट के पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश ऐठानी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र बास्ती का दौरा कर आपदा प्रभावितों का हाल जाना।उन्होंने बताया कि बास्ती में किसानों के खेतों में भारी बरसात के कारण भूस्खलन से मालवा भर गया है जिस कारण किसानों के खेत बरबाद हो गए हैं तथा फसल नष्ट हो गई हैं। लोगों के घरों के आगे पीछे भूस्खलन होने के कारण घरों को खतरा बढ़ गया है। उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण भी किया।

श्री ललित फर्स्वाण ने बास्ती से ही उपजिलाधिकारी काण्डा, खण्ड विकास अधिकारी कपकोट, मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर, अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पॉवर कॉपरेरेशन बागेश्वर तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कपकोट को फोन कर ग्राम पंचायत बास्ती की जनसमस्याओं से अवगत करवाया तथा अधिकारियों को ग्राम पंचायत की जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराने को कहा। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दुग नाकुरी सुन्दर मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन भट्ट, पूर्व प्रधान बास्ती देवेन्द्र सिंह महर आदि लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *