Breaking NewsNainitalPoliticsUttarakhand
हल्द्वानी : सीएम धामी पहुंचे एचएन इंटर कॉलेज, रोजगार मेले में शिरकत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंच गये हैं। वह यहां एचएन इंटर कॉलेज में चल रहे वृहद रोजगार मेले प्रतिभाग कर रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार सुबह जीटीसी हेलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा एफटीआई हेपीपैड हल्द्वानी पहुंचें। जहां से कार से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में प्रतिभाग करने पहुंचे। जहां उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुवल उपस्थिति में बीआरओ द्वारा राज्य में बनाए गए पुलों के उद्घाटन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया। इसके बाद अब एचएन इंटर कॉलेज में वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करने पहुंच गये हैं। इसके बाद वह क्रिस्टल लॉन रामपुर रोड में प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।