अल्मोड़ा : अब घर बैठे आर्डर कीजिए अपने पसंदीदा फूड आइटम, वैज—नॉन वैज भोजन थाल भी उपलब्ध, नवरात्रों पर लांच होगा ‘ऑनलाईन गेस्ट बाजार’
अल्मोड़ा। न बाजार आने की झंझट और ना ही सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर की टेंशन। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ऑनलाईन मार्केट बाजार आ रहा है। बागनाथ गेस्ट ऑनलाईन बाजार के माध्यम से अब आप सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे मनचाहे उत्पादों का आनंद उठा सकते हैं। ‘गेस्ट बाजार आपके द्वार’ लंच, डिनर, फॉस्ट-फूड, बर्थ-डे समान, मिठाई तथा अन्य जरुरी सामग्री बस एक ऑर्डर पर आसन डिलीवरी में पहुंचाएगा।
शारदीय नवरात्र के शुभ मुहूर्त यानि कि 18 अक्टूबर से ऑनलाईन बागनाथ गेस्ट बाजार का आगाज़ होगा। ऑनलाईन गेस्ट बाजार की गीता उप्रेती ने बताया कि बागनाथ गेस्ट बाजार से जुड़ने के लिए गूगल प्ले-स्टोर से गेस्ट बाजार को डाउनलोड कर मंगा सकते है। गेस्ट बाजार में कई छूट व ई पेमेन्ट की सुविधा है। इसके साथ ही नूडल, वेज सूप, दही-रईता, डोसा, दाल, सलाद, इंडियन वेज, नॉन पापड़ रोटी, राईस, भोजन थाली, स्पेशल थाली, पिज्जा, स्नैक्स, मोकटैल, चिकन, मटन, सूप, चाट, चाय, कॉफी, स्नैक्स, केक, बिस्कुट, नमकीन, ब्रेड सहित अन्य कई समाग्री घर बैठे मंगा सकते हैं। यही नहीं गेस्ट बाजार नगर के प्रतिष्ठित व्यवयायियों को भी अपने समान की ऑनलाईन करने का भी मौका दे रहा है। जिसके माध्यम से दुकानदार गेस्ट बाजार से जुड़ कर ऑनलाईन किफायती दामों में बिक्री कर सकते हैं।