Bageshwar News: शिक्षा को रूचिकर बनाएं—बिष्ट, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जूहा भगरतोला का किया स्थलीय निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरशहीद राम सिंह बोरा राजकीय जूनियर हाईस्कूल भगरतोला का संयुक्त शिक्षा निदेशक पीके बिष्ट ने स्थलीय निरीक्षण के विद्यालय की गतिविधियां देखी। उन्होंने…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
शहीद राम सिंह बोरा राजकीय जूनियर हाईस्कूल भगरतोला का संयुक्त शिक्षा निदेशक पीके बिष्ट ने स्थलीय निरीक्षण के विद्यालय की गतिविधियां देखी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के रुचिकर बनाने के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा भी देने को प्रयासरत है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नजदीकी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने की भी अपील की है।

संयुक्त निदेशक श्री बिष्ट कहा कि शहीद रामसिंह बोरा जूनियर हाईस्कूल भगरतोला गरुड विकास खण्ड का पहला ऐसा जूनियर हाईस्कूल है, जहां सर्वाधिक छात्र संख्या है। उन्होंने इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षको को बधाई देते हुए मेहनत व लगन से कार्य करने को कहा। उन्होंने विद्यालय की साफ सफाई, व्यवस्था, किचन गार्डन व बच्चों से सामान्य ज्ञान की भी सराहना की।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश पंत ने बताया कि माह अगस्त व सितंबर में विद्यालय में 47 नए बच्चो का प्रवेश हुआ है जबकि 3 और नए प्रवेश होने है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लाक शिक्षा अधिकारी उमेश सिंह रावत ने स्कूल के कार्यो की सराहना की। इस दौरान बीआरसी समन्वयक भुवन भट्ट, सुन्दर नेगी, मोहन सिंह बोरा, प्रताप सिंह बोरा, रणजीत सिंह बोरा,विनोद बोरा,पूनम,चौधरी,मुहम्मद युसूफ, भागीरथी मतोलिया, वन्दना पन्त, आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *