सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ जनपद में पुलिस चेकिंग अभियान जारी रखे हुए है। ऐसी ही चेकिंग में रीमा चौकी पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सनेती मन्दिर के पास संदिग्ध व्यक्ति राजबहादुर थापा पुत्र दल बहादुर थापा, निवासी शान्तिपुरी, थाना बासगड़ी, जिला- बरदिया, आंचलभेरी, नेपाल हाल निवासी रीमा, कपकोट के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज के साथ आरक्षी सुन्दर गिरी व नैन राम शामिल थे।
Big News : आ गई रूसी दवा स्पूतनिक की पहली खेप, कंपनी का दावा है सिंगल डोज में हारेगा कोरोना
Big Breaking : उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 8 हजार 517 नए संक्रमित, 151 की गई जान