ALMORA NEWS: अवैध शराब के साथ एक दबोचा, नशे में तेजरफ्तार वाहन चलाते दो चालक गिरफ्तार, वाहन भी सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के चैखुटिया थाना अंतर्गत पुलिस ने गत रात्रि शराब की अवैध तस्करी करने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया। हुआ यूं कि…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के चैखुटिया थाना अंतर्गत पुलिस ने गत रात्रि शराब की अवैध तस्करी करने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया। हुआ यूं कि मासी पुलिस चैकी के प्रभारी सुनील धानिक, कांस्टेबिल वीरेंद्र गोले व दीपक रात्रि चेकिंग के दौरान भूमियाधार मन्दिर मासी के पास वाहन संख्या डीएल-1 जेडसी-1281 को चैक किया, तो वाहन चालक नागेन्द्र सिंह पुत्र श्याम वीर सिंह निवासी पडजिल, इग्लास अलीगढ़ के कब्जे से 57 पव्वे व 1 बोतल अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की। जिसकी कीमत 4,455 रुपये बताई गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना चैखुटिया में उसके खिलाफ धारा-60, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया और वाहन को सीज कर लिया।
दन्याः थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवरानी व एसआई इन्दर ढैला द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान तेज रफ्तार दौड़ाई जा रही पिकप-एएफ को रोक चैक किया, तो पाया कि चालक रविन्द्र पाटनी पुत्र प्रकाश पाटनी, निवासी ग्राम तोली पनुवानौला, जिला अल्मोड़ा को शराब के नशे में बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात ही खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा है। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर लिया।
रानीखेतः कोतवाली रानीखेत के एसआई बृजमोहन भट्ट ने रानीखेत बाजार में स्कूटी संख्या यूके-01बी-0126 के चालक राजन राम भारती पुत्र स्व. गोपाल राम भारती, निवासी द्यूलीखेत, रानीखत को रोका। जो तेजरफ्तार खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था और शराब के नशे में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *