हल्द्वानी : OnePlus शोरूम में चोरी करने वाला घोड़ासहन गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार

हल्द्वानी| हल्द्वानी शहर के नैनीताल रोड पर सीतापुर अस्पताल और ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित वनप्लस मोबाइल शोरूम में 8-9 सितम्बर की रात को हुई…

हल्द्वानी| हल्द्वानी शहर के नैनीताल रोड पर सीतापुर अस्पताल और ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित वनप्लस मोबाइल शोरूम में 8-9 सितम्बर की रात को हुई चोरी मामले में हल्द्वानी पुलिस ने एक और घोड़ासहन गैंग का सदस्य गिरफ्तार किया है।

बता दें कि, 18 सितम्बर को पुलिस ने घोड़ासहन गैंग के दो सदस्यों नईम देवान व विक्रम कुमार को हल्दूवा बैरियर रामनगर से चोरी किये 6 मोबाईल फोन (कीमत लगभग 2 लाख 64,000 हजार) सहित के साथ गिरफ्तार किया था।

हल्द्वानी जजी कोर्ट के सामने से गिरफ्तार

मामले में पुलिस की जांच जारी थी, इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घोड़ासहन गैंग के सदस्य अपने गिरफ्तार साथियों की जमानत के लिए हल्द्वानी आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और हल्द्वानी के शहीद पार्क जजी कोर्ट के सामने से घटना में लिप्त अभियुक्त प्रमोद पासवान पुत्र राजेन्द्र पासवान निवासी ग्राम विरता चौक थाना व पोस्ट घोड़ासहन जिला मोतीहारी बिहार को गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके कब्जे से चोरी किया गया एक ONE PLUS कम्पनी का मोबाईल फोन मिला जिसकी कीमत 44 हजार रूपये लगभग है।

पुलिस ने बताया कि, शेष अभियुक्तगण जीतू उर्फ चूना, मोबीन, नईमुद्दीन, राजन, अर्जुन, रोशन, विक्रम, रियाजुद्दीन की लगातार तलाश की जा रही थी एवं घटना में लिप्त नईम देवान व विक्रम को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत जेल में हैं।

8-9 सितम्बर की रात को हुई थी चोरी

बता दें कि, 8-9 सितम्बर की रात नैनीताल रोड चर्च कम्पाउण्ड के पास स्थित वन प्लस मोबाईल शोरूम में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। जिस संबंध में दुकान मालिक विष्णु खण्डेलवाल पुत्र आनन्द प्रकाश खण्डेलवाल निवासी ट्रस प्रकाश एकले बाईपास रोड आगरा हाल चर्च कम्पाऊण्ड नैनीताल रोड की लिखित तहरीर दी थी। कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के शोरूम का शटर ऊपर उठाकर और दुकान के अन्दर रखी अलमारी तोड़कर अल्मारी में रखे लगभग 163 मोबाईल ONE PULS एवं गल्ले में रखे लगभग डेढ लाख रूपये नकदी चोरी कर लिए है। जिस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न. 484/2022 धारा 380/457 भदावि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के द्वारा विवेचना तत्काल उ.नि. प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव के सुपुर्द की गयी थी।

पुलिस टीम में उ.नि. प्रकाश पोखरियाल- प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, उ.नि. राजवीर सिंह नेगी – प्रभारी एसओजी नैनीताल, उ.नि. जगदीप नेगी प्रभारी चौकी मंगलपडाव, उ.नि. नीतू सिंह – कोतवाली हल्द्वानी, कानि. अरूण राठौर – हल्द्वानी, कानि. त्रिलोक सिंह – एसओजी, कानि. कुन्दन सिंह – एसओजी, कानि. अशोक रावत – एसओजी, कानि. संजीत राणा – हल्द्वानी, कानि. प्रकाश बड़ाल- हल्द्वानी, म.कानि. लीला रावत – कोतवाली हल्द्वानी शामिल थे।

Ankita murder case : फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, डीजीपी ने दिया हत्यारों को फांसी दिलाने का आश्वासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *