ALMORA NEWS: हवालबाग की प्रतियोगिताओं में अंजली, सुहानी, अमन व गौरव ने बाजी मारी, डा. कपिल नयाल ने किया संयोजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में कोसी पुनर्जनन एवं जल संरक्षण विषय पर विद्यालय के बच्चों की आनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित कराई…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में कोसी पुनर्जनन एवं जल संरक्षण विषय पर विद्यालय के बच्चों की आनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के संयोजक प्रवक्ता डा. कपिल नयाल रहे।
प्रतियोगिताओं में जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से हिस्सा लिया। घोषित परिणाम के अनुसार निबन्ध लेखन के कनिष्ठ वर्ग में कक्षा-8 की अंजली बिष्ट प्रथम, सातवीं की कृष्णा भट्ट द्वितीय व कमल भट्ट तृतीय रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में 11वीं के अमन कुमार प्रथम, नौवीं की ममता आर्य द्वितीय व पूजा नेगी तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में 8वीं की अंजली बिष्ट प्रथम, 7वीं की कृष्णा भट्ट द्वितीय व तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में नौवीं की सुहानी बिष्ट प्रथम, कंचन भट्ट द्वितीय व मीनाक्षी भट्ट तृतीय, मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में 10वीं के गौरव नेगी प्रथम, मनोज तिवारी द्वितीय रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा. कपित नयाल, मोती प्रसाद साहू, सुनीता बोरा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *