BageshwarUttarakhand
Bageshwar: कच्ची शराब के साथ एक दबोचा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस ने दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।
मालूम हो कि सीओ के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमें लगातार नशा मुक्ति भारत अभियान चला रही है। इसी क्रम में कांडा क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अठपेसिया निवासी बलवंत राठौर पुत्र जगत राठौर को सानिउडियार से कुचोली को जाने वाली रोड पर संदिग्ध हालत में पकड़ा। उसके पास 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया और पूछताछ की। बताया कि वह अवैध शराब बेचने को ले जा रहा था। थानाध्यक्ष मनवर सिंह ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में आरक्षी अशोक कुमार, धीरज कुमार आदि शामिल थे।