बागेश्वर। मंगलवार को एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 192 पव्वे और 12 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को उ.नि. कुन्दन सिंह रौतेला प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बालीघाट तिराहे के पास मनोज पुरी पुत्र प्रताप पुरी निवासी- माणी गांव, दोफाड़ (बनलेख) से पूछताछ किये जाने पर व्यक्ति के कब्जे से 4 पेटियों में 192 पव्वे 8PM बरमूडा XXX रम व 1 पेटी में McDowell’s No 1 select whisky अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया गया कि वह शराब को बेचने के लिए रीमा क्षेत्र की ओर ले जा रहा था। जिसे वह अधिक मूल्य पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सके। मौके से पुलिस ने मनोज पुरी को गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसे आज बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link
बागेश्वर : रेप न कर सके तो किशोरी की नाक काटी, माता पिता को भी किया घायल