किच्छा ब्रेकिंग : 200 किलो गौ मांस के साथ एक गिरफ्तार, तीन फरार
किच्छा। एसटीएफ गौवंश संरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए गौकशी करते एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से पुलिस टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। एसटीएफ की टीम ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गौ मांस भी बरामद कर कब्जे में ले लिया। एसटीएफ की कार्रवाई से गौकशी के अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव व एसआई अंबी राम आर्य के नेतृत्व में टीम ने नगर के कब्रिस्तान मोहल्ला क्षेत्र उत्तराखंड बेकरी के पीछे स्थित मैदान में गौकशी की सूचना पर दबिश दी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को मौके से गौकशी करते दबोच लिया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। एसटीएफ ने मौके से लगभग 200 किलो प्रतिबंधित गौमांस सहित गौ वंशिय पशु की खाल, गौकशी मे प्रयुक्त औज़ार, एक सूजा, एक चापड़, एक छुरी सहित अन्य सामान बरामद कर कब्जे में ले लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम सिरौली, निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद नबी के रूप में हुई है, जबकि पकड़े गए आरोपी के अनुसार मौके से फरार हुए आरोपी वार्ड 15, कुरैशी मोहल्ला, किच्छा निवासी पप्पू कठा पुत्र इब्राहीम, नहर पार कुरैशी मोहल्ला, किच्छा निवासी अयूब पुत्र महबूब तथा चार बीघा, थाना पुलभट्टा, उधम सिंह नगर निवासी दानिश के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में एसआई अम्बीराम आर्य, कांस्टेबल जीवन जोशी, जगपाल सिंह, रविन्द्र बिष्ट, गणेश सत्याल, चन्द्रशेखर मलहोत्रा, राजकुमार, नरेन्द्र कुमार व राजेश कुमार आदि शामिल थे।