रामनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महकमे में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों रामनगर के कोतवाल रवि कुमार सैनी को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री 15 अगस्त को देहरादून में सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही रामनगर कोतवाली में पूर्व में तैनात रहे कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल को भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पुलिस महकमे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय पर्व पर सरकारों द्वारा हर वर्ष सम्मानित किया जाता है, लेकिन इस बार गौरव की बात यह है कि 15 अगस्त को देहरादून में होने वाले इस राष्ट्रीय पर्व पर रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया जाएगा। कोतवाल रवि कुमार सैनी द्वारा रामनगर में अपने कार्यकाल के दौरान जहां एक ओर यहां की कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में प्रयास किए गए हैं।वहीं कोतवाली में आने वाले हर पीड़ित को न्याय देना भी उनकी प्राथमिकता में रहा है, वर्तमान में चल रही कोविड-19 महामारी में भी उनके द्वारा अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। जिसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें यह सम्मान देने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही रामनगर कोतवाली में पूर्व में तैनात रहे कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल को भी यह सम्मान मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया जाएगा। उंगवाल इन दिनों काशीपुर में तैनात हैं। कोतवाल रवि सैनी को मिल रहे सम्मान के लिए मीडिया क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र पपनै, चंद्रशेखर जोशी, नितेश जोशी, महासचिव राजीव अग्रवाल, विनोद पपनै, चंद्रसेन कश्यप ,चंचल गोला, बंटी अरोरा, श्यामलाल, जीवन कुमार, त्रिलोक रावत , हरीश भट्ट, विक्की कश्यप व जफर सैफी सहित सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रामनगर न्यूज : 15 अगस्त को कोतवाल सैनी और पूर्व में तैनात जवान डंगवाल सीएम के हाथों सम्मानित होंगे
रामनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महकमे में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों रामनगर के कोतवाल रवि कुमार सैनी को भी प्रदेश…