जीआईसी में टूटे ताले, कक्षों में घुसकर जमकर तोड़फोड़, सामान चोरी

👉 पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट
बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने जमकर तोड़फोड़ की और कीमती सामान चुरा लिया। विद्यालय के कक्षों के ताले तोड़े जाने से के साथ ही आराजक तत्वों द्वारा काफी नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकयी इंटर कालेज धनियाकोट (Government Inter College Dhaniyakot) में इससे पूर्व भी कुछ अराजक तत्वों द्वारा शराब पीकर कई बार तोड़फोड़ की गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष पंत के अनुसार राजकीय इंटर कालेज धनियाकोट में ताले टूटे पाये गये। जांचने पर पता चला कि कुछ लोगों द्वारा विद्यालय के कक्षों में घुसकर तोड़फोड़ की गई है। कई जरूरी सामान की चोरी भी हुई है।
जिसमें 03 सीसीटीवी कैमरे, हाईस्कूल प्रयोगशाला के उपकरण, खेल का सामान, खाने का सामान, अन्य महत्वपूर्ण सामान चोरी चला गया है। इसके अलावा डिस टीवी का एंटीना टूटा व वर्चुअल लैब का डिश एंटिना भी तोड़ दिया गया है। इधर पुलिस ने प्रधानाचार्य की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 380/427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इधर इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है। अभिभावक, शिक्षकों व स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की अराजकता करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।