Big Breaking Almora : रानीखेत में वृद्ध की कोरोना से मौत, सोमेश्वर क्षेत्र का था मृतक, कोविड—19 की गाइडलाइन के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरदिनांक — 9 सितंबर, 2020सोमेश्वर तहसील के एक 70 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज…




सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
दिनांक — 9 सितंबर, 2020

सोमेश्वर तहसील के एक 70 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा ​था। बताया जा रहा है कि पहले रैपिड टेस्ट में वृद्ध की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी, लेकिन आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ ही थी कि आज ही सुबह वृद्ध ने दम तोड़ दिया। सीएमओ डा. सविता हयांकी ने वृद्ध की मौत कोरोना से होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर तहसील अंतर्गत एक गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग को बुखार की शिकायत थी। जिसे परिजन इलाज के लिए रानीखेत के एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां गत 3 सितंबर को उनका कोरोना की आशंका के मद्देनजर रेपिड टेस्ट लिया गया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद अस्पताल में उनका इलाज शुरू हो गया। उसी दिन उनका आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज ही आई है और यह रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मगर वृद्ध ने आज ही सुबह करीब 6 बजे अस्पताल में दम तोड़ दिया। कोविड—19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परिजनों द्वारा शव को निजी वाहन से सोमेश्वर श्मशान घाट लाया गया। जहां प्रशासन ने परिजनों को गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए निर्देशित किया और भीड़ की मनाही की। साथ ही चंद परिजनों को पीपीई किट उपलब्ध कराई और परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। एसडीएम अल्मोड़ा ने बताया कि बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *