ओखलकांडा न्यूज़ : सोसाइटी ईकोपाथ ने किया मास्क-सैनिटाइजर का वितरण

ओखलकांडा। सोसाइटी ईकोपाथ के द्वारा आयोजित कोरोना महामारी जागृति अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक ओखलकांडा की ग्राम सभा भद्रेठा के पतलोट में डॉ. संजीव कुमार ने…

ओखलकांडा। सोसाइटी ईकोपाथ के द्वारा आयोजित कोरोना महामारी जागृति अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक ओखलकांडा की ग्राम सभा भद्रेठा के पतलोट में डॉ. संजीव कुमार ने स्थानीय निवासियों तथा दूरस्थ गांवों से आने-जाने वालों को एन 99 मास्क तथा पतलोट बाजार की दुकानों में हैण्ड सैनिटाइजर और कोविड-19 के पोस्टर वितरित किये गये। साथ ही उनके द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के सुरक्षा उपायों पर पतलोट निवासियों से चर्चा परिचर्चा की गयी।

छोटी सी जगह में अवस्थित पतलोट में राजकीय महाविद्यालय, इंटर कॉलेज, प्राइमरी स्कूल, ग्रामीण बचत बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक, तथा अन्य विभागीय कार्यालय एवं अन्य आस-पास के गांवों का प्रमुख बाजार केंद्र होने के कारण लोगों की भीड तथा आवाजाही बनी रहती है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है, सोसाइटी ईकोपाथ द्वारा समय-समय पर ऐसे जागृति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

उप जिलाधिकारी धारी, अनुराग ने ईकोपाथ द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहने आवश्यक हैं। प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पतलोट ने भी ऐसे जागृति अभियान की कोरोना काल में महति भूमिका बतायी। इस अभियान में निर्मल सिंह मटियाली (ग्राम प्रधान), प्रकाश रुवाली, तेज गिरि गोस्वामी, गंगा पनेरु व उमेश जोशी इत्यादि थे।

हल्द्वानी : नहर में बहकर आई लाश, बच्चीनगर क्षेत्र में सनसनी

रोजगार के लिए पति महाराष्ट्र गया, ससुर ने अकेली देख बहू के साथ किया दुष्कर्म

हल्द्वानी ब्रेकिंग : बड़ी बहन के घर गई 4 बच्चों की मां, जीजा ने कर दिया बलात्कार, रिपोर्ट दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *