हल्द्वानी । मुखानी थाना क्षेत्र के अंतरगत आने वाले गांव बच्चीनगर में नहर में एक अज्ञात लाश मिली है। मामला देर रात का है। जब खेमपुर के पास ग्रामीण अपने खेतों में पानी लगा रहे थे। इसबीच पानी के साथ एक लाश बहती देख उन्होंने प्रधान को मामले की जानकारी दी। ग्राम प्रधान के पति वीरेंद्र रावत ने नहर में बहकर आई लाश की जानकारी मुखानी पुलिस को दी।
मुखानी थाने से एसआई भगवान मेहर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाश को नहर से निकालवाया और शव की शिनाख्त के प्रयास किए। काफी देर तक उसकी शिनाख्त न होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए मोचरी भिजवाया गया। मेहर ने बताया कि लाश की शिनाख्त कराई जाएगी। इसके बाद कोई सूचना मिली तो संबंधित को सूचना दी जाएगी। मृतक की उम्र लगभग पचास साल के आसपास बताई जा रही है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : बड़ी बहन के घर गई 4 बच्चों की मां, जीजा ने कर दिया बलात्कार, रिपोर्ट दर्ज
रोजगार के लिए पति महाराष्ट्र गया, ससुर ने अकेली देख बहू के साथ किया दुष्कर्म
रुद्रपुर ब्रेकिंग : अब रुद्रपुर अस्थायी जेल से भी हुआ कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार, पुलिस की बढी मुश्किल