हल्द्वानी। गुरुवार की देर शाम हल्द्वानी से वापस रीठा साहिब जा रहा बोलेरो वाहन संख्या UK03TA1102 पतलोट से 10 किमी आगे लगभग 1 किलोमीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में मां बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल चालक रहीश सिंह को उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।
सूचना पर थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर तथा प्रमोद कुमार साह सीओ भवाली तत्काल दुर्घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे, और एसएसपी पंकज भट्ट को हादसे की गंभीर स्थिति से अवगत कराया। एसएसपी ने तत्काल एसडीआरएफ को मौके के लिए रवाना किया तथा राहत एवं बचाव कार्यों की कमान हरबश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी को सौंपी, मौके पर एसडीएम धारी, एडीएम नैनीताल भी मौजूद रहे।
एसडीआरएफ द्वारा परिस्थितियों में रातभर शवों को निकालने का कार्य चला। पुलिस ने सुबह शवों का पंचायत नामा किया और डॉक्टरों की टीम से मौके पर ही शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में मृतकों की पहचान ग्राममटेला पोस्ट पातलोट निवासी 32 वर्षीय हेमा देवी पत्नी महेश मटियाली, 9 वर्षीय राहुल मटियाली पुत्र महेश मटियाली और 4 वर्षीय नंदन पुत्र महेश मटियाली निवासी मटेला पतलोट के रूप में हुई है। इसके अलावा 42 वर्षीय बसंत सिंह पुत्र तेज सिंह तोला रैकुनी निवासी रीठा साहिब और 40 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह पुत्र भूपाल चौडा रीठा साहिब की भी मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना में गंभीर रूप से घायल चालक रहीश सिंह को उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।
पतलोट मे शोक की लहर – मां और उसके दो बेटों की मौत
ओखलकांडा के पातलोट क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन मां और उसके दो बेटों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह मटियाली ने बताया कि मृतका हेमा देवी का पति महेश मटियाली हल्द्वानी में किसी होटल में काम करता है। जबकि हेमा देवी गांव में रहकर मजदूरी करके अपने दोनों बच्चों का लालन-पालन करती है। हेमा देवी हल्द्वानी से अपने गांव मटेला जा रही थी।
भीमताल दुःखद : ओखलकांडा ब्लॉक में खाई में गिरा वाहन, मां और उसके दो बेटे समेत पांच की मौत – 1 गंभीर