Almora News: अब जवाब देने लगा चिकित्सकों का धैर्य, आंदोलन की धमकी

— प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने की आपात बैठक— फिजीशियन से मारपीट व अभद्रता का प्रकरणसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्राथमिकी दर्ज होने के बाद एक सप्ताह गुजर…

— प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने की आपात बैठक
— फिजीशियन से मारपीट व अभद्रता का प्रकरण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी वरिष्ठ फिजीशियन के साथ मारपीट व अभद्रता प्रकरण पर कार्यवाही नहीं होने से अब चिकित्सकों में असंतोष बढ़ने लगा है। मामले पर आज प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की अल्मोड़ा शाखा ने आपात बैठक कर संकेत दे दिया है कि यदि प्रकरण पर जल्द कार्रवाई नहीं होती, तो संघ आंदोलन की राह पकड़ेगा।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा अल्मोड़ा की आपात बैठक जिला चिकित्सालय परिसर में हुई। जिसमें जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डा. पीएस टाकुली के साथ पिछले दिनों हुई मारपीट व अभद्रता मामले पर चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि 01 सितंबर, 2021 की रात्रि फिजीशियन डा. टाकुली के साथ मरीज के तीमारदारों द्वारा अभद्रता, मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद 02 सितंबर 2021 को कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई। चिकित्सकों में इस बात को लेकर असंतोष उभरा है कि अभी तक मामले पर कोई खास प्रगति नहीं हुई।

बैठक के माध्यम से मांग की गई कि इस मामले पर तुरंत यथोचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही तय किया गया कि यदि डा. टाकुली की प्राथमिकी पर दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही नहीं की जाती, तो संघ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

बैठक में संघ के अध्यक्ष डा. सीएस मार्छाल, सचिव डा. रंजन तिवारी, डा. पीएस टाकुली, डा. अरविंद पागती, डा. अखिलेश, डा. पीके मेहता, डा. सौरव जोशी, डा. मपवाल, डा. मनीष पंत, डा. अनुज, डा. कुसुमलता, डा. साम्भवी व डा. प्रेरणा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *