हरिद्वार। सीएम की कुर्सी संभालने के बाद त्रिवेंद्र सरकार के फैसलों पर एक एक कर लगाम लगा रहे तीरथ सिंह रावत ने अब गढ़वाल कमिश्नर को मेला समाप्त होने तक कुंभ क्षेत्र में ही कैंप करने का निर्देश दिया है। इससे पहले मेलाधिकारी दीपक रावत ही मेले की तमाम जिम्मेदारियां निभा रहे थे। माना जा रहा था कि दीपक रावत को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फ्री हैंड दिया था, लेकिन अब जब तीरथ सिह रावत मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए हैं, उन्होंने कुंभ मेले को लेकर कुछ चौकाने वाले निर्णय लिए है। इनमें एक था कि मेले में कम भीड़ की तमाम सीमाओं को खोल दिया जाए।
उन्होंने मेलार्थियों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को समाप्त किया और मेले को पूर्ण स्वरूप में आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके बाद अब गढ़वाल आयुक्त को मेले के समापन तक हरिद्वार में ही कैंप करने के निर्देश देकर उन्होंने अपनी रणनीति का एक और पर्दा हटा दिया है। गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने हरिद्वार के जिलाधिकारी और मेलाधिकारी को पत्र लिखकर अपने रहने की व्यवस्था करने के साथ ही स्प्ष्ट कर दिया है कि मेले के लिए होने वाले तमाम स्थायी और अस्थायी प्रकृति के कामों में उनसे विचार के बिना कोई निर्णय न लिया जाए।