लालकुआं : वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के समापन पर गोष्ठी आयोजित, बच्चों ने निकाली जागरूक रैली
लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र के तराई पूर्वी डौली रेंज कार्यालय में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के समापन पर आयोजित गोष्ठी में वन विभाग की ओर से क्षेत्रवासियों से वन्य प्राणियों के संरक्षण की अपील की गई। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सम्पूर्ण नगर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
यहां तराई पूर्वी डौली रेंज कार्यालय में आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सेचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने कहा कि वन्य जीवों का वनों से अटूट रिश्ता है। वनों में रहने वाले जीव जंतुओं व पशु पक्षियों के लिए वन ही उनका घर है मनुष्य के लिए वन प्रकृति का ऐसा वरदान है, जिस पर उसका अस्तित्व, उन्नति व समद्धि निर्भर है वन्य प्राणियों से प्राकृतिक संतुलन बना रहता है। लेकिन कटते पेड़ और बढ़ती जनसंख्या के कारण वन क्षेत्र सिमटते चले जा रहे है इसके कारण वन्य जीवों की प्रजाति नष्ट होने लगी है वन्य जीवों का नष्ट एवं विलुप्त होना हमारे लिए खतरे का संकेत है मानव जाति को यदि अपना अस्तित्व बनाए रखना है तो पर्यावरण को संतुलित रखना होगा।
इधर वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने कहा कि वन्य जीवों को सुरक्षित रखना पर्यावरण के लिए आवश्यक है आज पूरे देश में वन्य जीवों का संरक्षण करने के लिए राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्यों की स्थापना की गई है उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए पॉलिथीन भी सबसे बड़ी हानिकारक है उन्होंने कहा कि जल्दी पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
इधर कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पाठक ने कहा कि यद्यपि वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं, परन्तु अभी भी इस दिशा में सुधार की आवश्यकता है जीवों की तस्करी करने वालों के लिए सख्त कानून बनाना चाहिये पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले उद्योगों की स्थापना के लिए सुरक्षात्मक उपायों को कानूनन अनिवार्य बनाया जाना चाहिये।