- गरूड़ में विशाल भंडारा, बिलौना में माहौल गणेशमय
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद मुख्यालय सहित बिलौना, गरुड़ गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह-शाम भगवान गणेश की पूजा-अर्चना हो रही है। नगर में आज भव्य शोभायात्रा के साथ भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। जबकि गरुड़ में हवन-यज्ञ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बिलौनासेरा में देर रात्रि तक भक्तों का दर्शनों को तांता लग रहा है।
मंगलमूर्ति संगठन गरुड़ के तत्वाधान में आयोजित गणेश महोत्सव में भजन कीर्तनों की धूम मची है। आज हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने गणेश महोत्सव के भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। देर रात तक आयोजित भजन कीर्तनों से नगर में भक्ति की रसधारा बह रही है। महोत्सव में देर सायं तक भजन संध्या में भक्तों ने काफी संख्या में शिरकत की। जहाँ विधायक सुरेश गड़िया, भगवत गड़िया, महेश बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि घनस्याम जोशी, विपिन तिवारी, रमेश पांडेय, गणेश पांडेय, डीके नेगी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने राममन्दिर में आयोजित गणेश महोत्सव में प्रतिभाग कर भगवान गणेश जी की आरती कर आशीर्वाद लिया। भजन गायक प्रमोद जोशी गणेश व मनोज पांडे के भजनों से पंडाल व नगर क्षेत्र भक्तिमय हो गया।