Breaking NewsCovid-19DehradunNainitalUttarakhand
अच्छी खबर : अभी तो एक भी नहीं मिला कोरोना पाजिटिव उत्तराखंड में
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग का आज का हेल्थ बुलेटिन जारी हो गया है। आज एक भी मरीज पाजिटिव नहीं पाया गया है। इस प्रकार उत्तराखंड में कुल कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या 54 ही है। हालांकि अभी भी प्रदेश की वायरोलौजी लैबों में सेंपलों का परीक्षण जारी है। इसलिए देर रात भी रिपोर्ट्स आती रहती है।
आज चमोली के दो,देहरादून के 192, हरिद्वार के 39, नैनीताल के 8, पौडह के 4, उधमसिंह नगर की 65 और उत्तरकाशी के चार सैंपलों की जांच की गई। और ये सभी निगेटिव पाए गए हैं। बुलेटिन के अनुसार 18 लोगों को प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में कोरोना का इलाज चल रहा है। जबकि 36 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा जा चुका है।
देखे सूची
