उदासीनता : 15 साल से खस्ताहाल बनी सड़क का सुधलेवा कोई नहीं

✒️ प्रथम सोलिंग के बाद नहीं हुआ कोई काम ✒️ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर बनी है रोड सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतलाघाट…

✒️ प्रथम सोलिंग के बाद नहीं हुआ कोई काम

✒️ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर बनी है रोड

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतलाघाट

विकासखंड बेतालघाट की ग्राम पंचायत घंघरेटी में पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर बनी सड़क की दशा विगत 15 सालों से बदहाल बनी हुई है। इतने साल बीतने के बावजूद भी कोई विभाग का जिम्मेदारी अधिकारी प्रथम सोलिंग के बाद रोड की सुध लेने नहीं पहुंचा है।

दरअसल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व जिला मंत्री भाजपा धीरज जोशी ने विधायक सरिता आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सड़क की दशा से अवगत कराया है। ज्ञापन में कहा गया है कि विकासखंड बेतालघाट की ग्राम पंचायत घंघरेटी की ओर लगभग 15 वर्ष पूर्व रोड का निर्माण किया गया। यह सड़क निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर हुआ था। तब सड़क पर हाथों-हाथ सोलिंग कार्य भी कर दिया गया था, लेकिन फर्स्ट स्टेज के बाद से इस मार्ग की किसी ने सुध नहीं ली। आज यह मार्ग बदहाली में है, जिसमें आए दिन दोपहिया वाहनों का फिसलना लगा रहता है और बड़ी गाड़ियों के टायर फट जाते हैं। उन्होंने सीएम से उक्त मार्ग का शीघ्र डामरीकरण करवाने हेतु निर्देश जारी करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो जनता लामबंद होकर आंदोलन शुरू कर देगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *