सल्ट उपचुनाव: दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा पर्चा, जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा के उप निर्वाचन के तहत बुधवार को दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा। इधर…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा के उप निर्वाचन के तहत बुधवार को दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा। इधर यहां कलेक्ट्रेट सभागार में आज जोनल व सैक्ट्रर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया।
उल्लेखनीय है कि घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सल्ट विस उप चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरने का आज दूसरा दिन था, लेकिन आज भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा, हालांकि दो नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। विधानसभा सल्ट के रिटर्निंग आफिसर राहुल शाह ने बताया कि आज कुल 2 अभ्यर्थियों ने नामाकंन पत्र प्राप्त किये, लेकिन किसी भी अभ्यर्थी द्वारा उप चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया। गत दिवस भी 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए।
जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण: जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढ़ंग सम्पन्न कराने निर्देश दिए। श्री भदौरिया यहां कलेक्ट्रेट सभागार में उप निर्वाचन हेतु नियुक्त जोनल व सैक्ट्रर मजिस्ट्रेटों के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में बोल रहे थे। श्री भदौरिया ने कहा कि शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने में जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेटों का अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने बताया कि सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र को 19 सैक्टर और 4 जोनों में बांटा गया है। जिनमें 19 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 4 जोनल मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं 3 जोनल मजिस्ट्रेट व 8 सैक्टर मजिस्ट्रेट आरक्षित रूप से रखे गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से टीम भावना से कार्य करने की बात कही। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एचबी चंद ने दायित्वों व निर्वाचन प्रक्रिया के कार्याें की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में सहायक प्रभारी प्रशिक्षण हरीश रौतेला, हेम जोशी, अभिहीत अधिकारी एएस रावत, विनोद राठौर, डा. कपिल नयाल, विद्या कर्नाटक, सहित समस्त जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *