Uttarakhand : सावधान, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया है हाई अलर्ट

सावधान रहिये, क्योंकि अगले 24 घंटे बारिश के लिहाज से काफी खतरनाक हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जनपदों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। चेतावनी को देखते हुए रेट अलर्ट भी जारी किया गया है।
आपको ज्ञात होगा कि तीन दिन पूर्व ही मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया था उसके अनुसार आज मंगलवार को कई मैदानी व पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की सम्भावना है। समझा जा रहा है कि चक्रवात आउते का असर पहाड़ों में भी देखा जा सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत अधिक बारिश हो सकती है। वहीं टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार जैसे जिलों में भी बारिश का अनुमान है।

रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
वहीं आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन ने भी इसको लेकर पूरी तैयारी की हैं। अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि वह चौकस रहें और अपने कार्यस्थल को नही छोड़ें।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी इस सम्भावना को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किये हैं।
फिलहाल अभी उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है, किंतु समाचार लिखे जाने तक किसी नुकसान की सूचना नही है।
दु:खद : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये राज्यमंत्री विजय कश्यप