सीएनई रिपोर्टर
प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के चयन के बाद से ही सोशल मीडिया में असंतुष्टों को लेकर वायरल हो रही कई ख़बरों की प्रमाणिकता को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने सवाल उठाये हैं। खास तौर पर एक वायरल रिपोर्ट, जिसमें 30 से 35 असंतुष्ट मंत्री—विधायकों का जिक्र किया गया है, इसे नेतागणों ने पूरी तरह नकारते हुए कोरी अफवाह बताया है।
आज भाजपा विधायक धन सिंह रावत ने पार्टी में असंतोष की बात को पूरी तरह नकारते हुए इसे अफवाह करार दिया है। विधायक धन सिंह रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनने से हर कोई खुश है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
इधर यही सवाल जब भाजपा के बंशीधर भगत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके कहीं पढ़ने में आया है कि 35 असंतुष्ट विधायक दिल्ली पहुंचे हैं। ऐसा समाचार देने वाले यह बतायें कि ये विधायक कौन हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अफवाहें हैं और सभी भाजपा नेता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं। इधर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत और मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
अन्य खबरें
क्राइम न्यूज़ : यहां शख्स ने की पत्नी की हत्या, फिर शव को कोरोना से हुई मौत बता कर दिया अंतिम संस्कार
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड : बहन से की थी सगाई, साली को अकेला पा कर डाला दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार