ब्रेकिंग : हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय में नवनिर्मित आईसीयू व एचडीयू का लोकार्पण

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से खनिज न्याय फाउंडेशन से लगभग 1 करोड की धनराशि से बेस चिकित्सालय में नवनिर्मित आईसीयू, एचडीयू का किया…

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से खनिज न्याय फाउंडेशन से लगभग 1 करोड की धनराशि से बेस चिकित्सालय में नवनिर्मित आईसीयू, एचडीयू का किया जिलाधिकारी ने लोकार्पण किया गया। हल्द्वानी सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय आम गरीब आदमी को बेहतर चिकित्सा सुविधाये देने के लिए हाईटैक हो चुका है। जिलाधिकारी के प्रयासों से बेस चिकित्सालय में आईसीयू तथा एचडीयू, स्थापित हो चुके है तथा इनमें आधुनिकतम उपकरण भी लगाये गये है। बेस चिकित्सालय के आपरेशन थियेटर भी आधुनिकतम उपकरणों से लैस किया गया है।

बेस चिकित्सालय में दो आपेरशन थियेटर संचालित है, जिनमें नई आपरेशन टेबल, आपरेशन लाईट व नये एसी लगाये गये है। इससे प्रतिदिन सैकडों की तादात में आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। आईसीयू सुविधा के लिए अब गरीबो को महंगे चिकित्सालयो का रूख नहीं करना पडेगा। बंसल के प्रयासों से हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय में चार बैड का आईसीयू तथा आठ बैड का एचडीयू स्थापित किया गया है, बेस चिकित्सालय में आईसीयू के चार बैड, चार वेटिलेटर, सेन्ट्रल आक्सीजन सप्लाई, मल्टी पैरामॉनीटर, सक्शन मशीन, सेन्ट्रल लाइन आक्सीजन आपूर्ति, एबीजी मशीन, ईसीजी मशीन, निबुलाइजर मशीन लगाये गये है।

बेस चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं पैरामेंडिकल स्टाफ को उपकरणों के संचालन का गहन प्रशिक्षण सुशीला तिवारी चिकित्सालय में दिलाया जा चुका है। बेस में आईसीयू तथा एचडीयू के स्थपित हो जाने से मरीजों को अन्यत्र कही बाहर चिकित्सालय में नहीं जाना पडेगा। लोकार्पण के उपरान्त जिलाधिकारी ने आपरेशन थियेटर, मेंडिकल वार्ड, आर्थो वार्ड व डायलिसिस युनिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने आर्थो वार्ड, मेंडिकल वार्ड व ड्यूटी रूम में लाईट व्यवस्था मरम्मत कराने हेतु आंगणन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता आरईएस विनीत कुरील को दिये।

मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मरीजों एव उनके तीमारदारों से चिकित्सालय में भोजन व्यवस्था, सफाई, दवाओं आदि की जानकारी ली। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे सेन्ट्रल लाईन आक्सीजन कक्ष को बन्द कक्ष में सुरक्षित करायें तथा तथा आईसीयू के संचालन हेतु बेस चिकित्सालय में जिन स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है उनकी कार्य कुशलता का मूल्यांकन समय-समय पर कराया जाए। कोरोना-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी बंसल के निर्देशों पर बेस चिकित्सालय में सर्दी, खांसी, जुकाम तथा बुखार मरीजो के लिए अलग से फीवर क्लिनिक (ट्राइज) स्थापित कर दिया गया है, ऐसे मरीजों को बाहर से ही पृथक किया जायेगा तथा उनके लिए काउन्टर नम्बर 3 से पर्ची बनेगी तथा कक्ष संख्या 5 में उनकी ओपीडी होगी।

डा. पंचपाल ने बताया कि चिकित्सालय में ओपीडी में भी वनवे सिस्टम लागू कर दिया गया है। इससे मरीजो के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रहेगी तथा अनावश्यक भीड-भाड से भी बचाव होगा। जिलाधिकारी ने डा. पंचपाल को निर्देश दिये कि वे फिवर क्लिनिक में जाने के मार्ग पर सूचना एवं संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भारती राणा, प्राचार्य मेंडिकल कालेज सीपी भैसोडा, पीएमएस बेस डा. हरीश लाल, एसीएमओ डा. रश्मि पंत, अपर निदेशक/समन्वयक डा. विनीता साह, डा. डीएस पंचपाल, वरिष्ठ पैथोलोजिस्ट डा. ऊषा भटट, उप जिलाधिकारी विवेक राय सहित चिकित्सक व स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *