बागेश्वर न्यूज : कांग्रेसी नेता रंजीत दास पहुंचे कौसानी में होटलों में ठहरे प्रवासियों के बीच

बागेश्वर। कोरोना वायरस आज लगभग सम्पूर्ण देश में अपने पांव पसार चुका है और कोरोना वायरस के चलते प्रवासी उत्तराखंडी अपने गांव घर की ओर…

बागेश्वर। कोरोना वायरस आज लगभग सम्पूर्ण देश में अपने पांव पसार चुका है और कोरोना वायरस के चलते प्रवासी उत्तराखंडी अपने गांव घर की ओर लौट चले हैं। प्रवासी उत्तराखंडी देश विदेश के कोनें-कोनें से अपने गांव लौटे हैं और वह अपने साथ किसी तरह का संक्रमण न लेकर आए इसलिए उन्हें गांव में या जिले में जिला प्रशासन द्वारा होमक्वॉरेंटाइन किया गया है। ताकि वह अनजाने में इस बीमारी से संक्रमित हो भी गए हो तो किसी अन्य को यह संक्रमण न फैलाएं इसलिए इन्हें विद्यालय, सरकारी शिक्षण संस्थान, होटल आदि अन्य जगहों पर रखा है।

आज इसी प्रपेक्ष में सामाजिक कार्यकर्ता कांग्रेस के जिला महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओएसडी रणजीत दास ने आज कौसानी के विभिन्न होटलों में रह रहे प्रवासियों से क्वारेंटीन सेण्टर में जाकर सभी साथियों से सामाजिक दूरी बनाते हुए मुलाकत की, प्रवासी साथियों के स्वास्थ्य हाल चाल जाना तथा उनकी समस्याओं को सुना व उसके बाद उन्होंने स्वयं के प्रयासों से 150 से अधिक प्रवासियों को सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण किया। उन्होंने क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों से क्वारंटीन के नियमों का पालन करने की अपील करी। उन्होंने कहा कि संक्रमण का दौर है सभी प्रवासी भाई-बहन अपनी जिम्मेदारियों को समझे व इस लडाई मे प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। तभी हम इस कोरोना की जंग को जीत सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे बचने का एकमात्र उपाय घर पर रहना व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है। इसके साथ ही संक्रमण से बचने के लिए साबुन से बार बार हाथ धोना या सेनेटाइजर से हाथ साफ करना, मुँह पर मास्क लगाना व लाकडाउन का पालन करना जरूरी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक कपकोट ललित फ़र्स्वाण, पूर्व ग्राम प्रधान लौबाज मनोहर अलमियां, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू नेगी, जितेंद्र मेहता, एड. गिरीश कोरंगा, सामाजिक कार्यकर्ता भानु नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *