Almora News: दिव्यांग बच्चों की बेहतरी के प्रयास देख रेडक्रास की टीम प्रभावित

—मंगलदीप विद्या मंदिर जाकर बच्चों के हालचाल जाने—रेडक्रास किट व चाकलेटबांटी, शिक्षकों की सराहनासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ारेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा की टीम आज मंगलदीप विद्यामंदिर खत्याड़ी में…

—मंगलदीप विद्या मंदिर जाकर बच्चों के हालचाल जाने
—रेडक्रास किट व चाकलेटबांटी, शिक्षकों की सराहना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा की टीम आज मंगलदीप विद्यामंदिर खत्याड़ी में पहुंची। जहां अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का हालचाल जाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों के प्रयासों को देखा। साथ ही बच्चों को रेडक्रास किट व चाकलेट वितरण किया।

रेडक्रास की टीम विद्या मंदिर में बच्चों से मिले और उन्हें रेडक्रास किट व चाकलेट प्रदान की। साथ ही बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए हो रहे प्रयासों से टीम बेहद प्रभावित हुई। रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने बताया कि विद्यालय में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों की देखभाल व शिक्षा एक अच्छे परिवार की तरह हो रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों व सहायकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा बेहद सराहनीय व प्रेरणादायी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों को हर मामले में आगे लाने का प्रयास किया है। बच्चों को अनुशासित व संस्कारवान बनाया है और कई बच्चे गायन व अन्य रचनात्मक गतिविधियों में पारंगत बने हैं। इस टीम में मनोज सनवाल समेत डा. जेसी दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, हरीश कनवाल, पूर्व प्रधान शंकर भट्ट, प्रताप कनवाल, संजयख् डा. लीना चौहान, शान्ता डालाकोटी, ममता साह, चित्रा थापा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *