किच्छा न्यूज़ : राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने भूमि पूजन पर किया खुशी का इजहार

किच्छा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करने के बाद पूरे देश में उत्साह देखने को मिल…

किच्छा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करने के बाद पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड के तमाम क्षेत्रों में लोगों ने मिष्ठान वितरण करते हुए खुशी का इजहार किया और मंदिर निर्माण प्रारंभ होने पर एक दूसरे को बधाई दी। किच्छा में भी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने की सूचना से खुशी की लहर दौड़ गई। नगर के दर्जनों स्थानों पर तमाम लोगों ने हजारों दीपक जलाते हुए खुशी का इजहार किया और मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को मंदिर निर्माण प्रारंभ होने की बधाई दी।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जैसे ही पूजा अर्चना करते हुए मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया, वैसे ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लवी सहगल के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता लवी सहगल के परिवार के तमाम सदस्यों ने जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राम मंदिर निर्माण प्रारंभ होने की बधाई दी। भाजपा नेता लवी सहगल ने कहा कि करीब 450 वर्षों के बाद पूरी दुनिया में फैले हिंदुओं की इच्छा पूरी हुई है और यह पूरे हिंदू समाज के लिए गर्व की बात है कि उन्हें राम मंदिर के निर्माण प्रारंभ होने का साक्षी बनने का मौका मिला है।

इस मौके पर समाजसेवी सोमराज सहगल, वीना रानी, राजेंद्र सहगल, मोनिका सहगल, रेनू सहगल, सन्नी सहगल, ज्योति सहगल, नंदीका सहगल, पाखी सहगल, नित्या सहगल आदि मौजूद थे इधर कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, कांग्रेसी नेता पुष्कर राज जैन, युवा नेता बंटी पपनेजा तथा जगरूप सिंह गोल्डी ने नगर के पुरानी गल्ला मंडी स्थित सनातन मंदिर में पहुंचकर दीए जलाए और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भगवान श्री राम के चरणो में नमन कर आशीर्वाद लिया। इधर उत्तरांचल पंजाबी युवा महासभा के जिला अध्यक्ष मनीष सिडाना के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में तमाम लोगों ने दीपक जलाकर राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन होने की खुशी में लड्डू वितरित किए और एक दूसरे को बधाई दी।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा ने भी आवास विकास स्थित कार्यालय में सैकड़ों दीपक जलाए और मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार करते हुए तमाम लोगों को बधाई दी। इधर नगर के रुद्रपुर रोड स्थित उत्तरांचल कॉलोनी तथा भाजपा नेता विवेक दीप सिंह के प्रतिष्ठान पर में दर्जनों लोगों ने सैकड़ों दिए जलाकर जय श्री राम लिखा तथा वंदे मातरम, भारत माता की जय तथा जय श्री राम के जयकारे लगाएं, जिससे पूरा वातावरण राममय नजर आया। इस मौके पर रेखा सक्सेना, निशा सक्सेना, जिया गुप्ता, सिमरन सक्सेना, सुरजीत कुमार, संजीव सक्सेना, बलवीर सिंह, ओम राठौड़, मिथिलेश कुमार, वरुण सक्सेना, अनमोल राठौर, मयंक चौहान सहित तमाम लोग मौजूद थे इधर जिम्मेदारी डॉट कॉम की टीम ने भी नगर के तमाम स्थानों पर दीपक जलाकर राम मंदिर निर्माण प्रारंभ होने पर खुशी का इजहार किया और प्रसाद वितरण करते हुए देश की जनता को बधाई दी।

इस मौके पर संस्था अध्यक्ष दिव्यानी गाबा, सुरेश पपनेजा, भानु भट्ट, हिमांशु मिश्रा, हर्षित तिवारी, विवेक कुमार, अमन कुमार, गौरव जोशी आदि मौजूद थे। इधर नगर के वार्ड 6 में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत राठौर के निवास पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विधि विधान से हवन यज्ञ कर आहुति दी गई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में युवा वाहिनी के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकत्रियों ने शिरकत की। नगर के रुद्रपुर मार्ग स्थित होटल शगुन मार्केट में भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मिष्ठान वितरण किया और माननीय उच्च न्यायालय तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

नगर के अंबेडकर चौक, आदित्य चौक, महाराणा प्रताप चौक, दीनदयाल चौक सहित तमाम स्थानों पर सैकड़ों दिए जलाकर हिंदू समाज के लोगों ने खुशी का इजहार किया और नगर के दर्जनों स्थानों पर मिष्ठान वितरण किया गया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु तथा अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा ने भी मंदिर निर्माण प्रारंभ होने पर खुशी का इजहार किया। संयुक्त बयान में उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने कई वर्षों से चल रहे विवाद को समाप्त कर सराहनीय फैसला लिया है , जिसके चलते मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से देश में आपसी भाईचारा बढ़ेगा और देश विकास की ओर बढ़ेगा। फिलहाल मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होने के बाद पूरे किच्छा में दीपावली के त्यौहार जैसा माहौल नजर आया और पूरा नगर दीपक की रोशनी से सराबोर दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *