देश में पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों में कोरोना के नए मामले, पढ़ें ताजा अपडेट

नई दिल्ली| देश में पिछले 24 घंटे में दस राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य…

कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में सात मरीजों की मौत, पढ़ें अपडेट

नई दिल्ली| देश में पिछले 24 घंटे में दस राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। हिमाचल प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में सक्रिय मामले बढे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.02 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से कोरोना के 157 नए मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 176 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,42,608 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से तीन मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,690 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

राष्ट्रीय राजधानी का हाल….

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के पांच सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 1980559 हो गयी है और इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 26521 हो गयी है।

केरल-कर्नाटक कोरोना अपडेट

केरल में 20 सक्रिय मामले घटने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,418 रह गये हैं। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,54,906 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,546 स्थिर है। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के दो सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,261 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,175 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर बरकरार है।

महाराष्ट्र-पश्चिम बंगाल का हाल

महाराष्ट्र में एक सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 134 रह गयी है। इस दौरान 19 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,870 तक पहुंच गयी है। राज्य में दो मरीजों की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 1,48,414 तक पहुंच गयी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के छह सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 46 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 20,96,988 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 21,532 है।

उत्तर प्रदेश- ओडिशा का हाल

ओडिशा में भी चार कोरोना सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे इनकी कुल संख्या बढ़कर 107 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 13,27,221 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 9,205 बरकरार है। उत्तर प्रदेश में 36 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 62 रह गयी है। इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 21,04,392 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 23,633 पर स्थिर है।

गुजरात-राजस्थान का भी अपडेट

इसके अलावा, राजस्थान में भी छह कोरोना सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुयी है, जिससे कोरोना संक्रमणों की कुल संख्या बढ़कर 58 हो गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 13,05,679 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 9,653 है। गुजरात में चार कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 27 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 12,66,456 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 11,043 है।

छत्तीसगढ़-हिमाचल प्रदेश कोरोना अपडेट

हिमाचल प्रदेश में पांच कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 24 हो गयी है। इस महामारी से अब तक 3,08,389 लोग मुक्त हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 4,213 पर स्थिर है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ और केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दो मामले, चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में कोरोना का एक-एक सक्रिय मामला बढ़ा है।

राहत की बात यह है कि केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, झारखंड और मिजोरम, नागालैंड तथा सिक्किम में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।

केमू की बसों में करते हैं सफर, तो खबर आपके काम की


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *