Ramnagar News | राज्य में चलाये गए “Drug Free Devbhoomi” मिशन अभियान के अन्तर्गत रामनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तुमड़िया डाम के टापुओ व किनारों पर 15 हजार लीटर लहन और 4 नशे की भट्टियों को नष्ट किया।
पुलिस टीम में उ.नि. धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मालधनचौड़, कानि. अशोक कम्बोज, कानि. गोविन्द सिंह, ग्राम प्रहरी आनन्द सिंह शामिल रहे।