ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना संक्रमित बाजपुर निवासी व्यक्ति का नानकमत्ता कनेक्शन, पुलिस ने दो पीआरडी जवानों समेत 14 को भेजा मेडिकल को

नारायण सिंह रावत सितारगंज। कोरोना पाजिटिव पाए गए बाजपुर की राजीव नगर निवासी ट्रक परिचालक का नानकमत्ता कनेक्शन भी सामने आया है। उसके संपर्क में…

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज फिर 03 में संक्रमण की पुष्टि

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। कोरोना पाजिटिव पाए गए बाजपुर की राजीव नगर निवासी ट्रक परिचालक का नानकमत्ता कनेक्शन भी सामने आया है। उसके संपर्क में आए दो पीआरडी जवानों समेत कुल 14 लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। नानकमत्ता थाना प्रभारी ने एक पत्र के साथ इन सभी लोगों को जांच के लिए सितारगंज भेजा है।

पत्र में लिखा गया है कि कोरोना संक्रमित पाया गया बाजपुर के राजीव नगर निवासी व्यक्ति जिस ट्रक संख्या यूके 18/सीएम6649 में परिचालक था उस ट्रक में 25 अप्रैल को नानकमत्ता मंडी स्थित गुरुनानक ट्रेडर्स से गेंहू लोड कराया गया था। इस काम में गुरुनानक ट्रेडर्स के मुशी पप्पू, ठेकेदार सेठ विजय बहादुर सिंह व उनके नौ पल्लेदार और दो पीआरडी के दो जवान संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।

लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

इसके अलावा कैंटीन का संचालक प्रकाश चंद भी उसके संपर्क में आया था। इस प्रकार कुल 14 लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। उन्हें आज पुलिस ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज भेजा है। उनकी जांच की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें क्वारेंटाइन भी किया जाएगा।

पढ़िए एसएचओ नानकमत्ता द्वारा भेजा गया पत्र…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *