नैनीताल। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से डांट चौराहा तल्लीताल से फांसी गधेरा तक झील किनारे सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान झील किनारे रेलिंग में उगी घास जिससे झील का सौंदर्यीकरण प्रभावित हो रहा था को हटाया गया। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान की स्थानीय लोगों व पर्यटकों द्वारा प्रशंसा की गई तथा पुलिस की हौसला अफजाई के लिए ठंडी सड़क स्थित simz caffe कैफ़े के स्वामी ने पुलिसकर्मियों पुलिस को चाय पिलाई। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now