हल्द्वानी। नैनीताल और देहरादून जिले कोरोना महामारी के लिहाज से अब ऑरेज जोन में आ गऐ हैं। जबकि हरिद्वार आरेंज से रेड जोन में चला गया है। ताजा लिस्ट केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई है।एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है। केंद्रीय गृह सचिव प्रीति सूडान ने कहा, ‘सभी राज्यों से अनुरोध किया जाता है कि वे चिन्हित किए गए रेड और ऑरेंज जोन जिलों में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का परिसीमन करें और उन्हें सूचित करें। उन्होंने कहा कि किसी जिले को तब ग्रीन जोन माना जाएगा जब वहां पिछले 21 दिनों में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आएगा। 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज और 319 जिलों को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।
राहत : नैनीताल और देहरादून रेड से आरेंज जोन में आए, हरिद्वार को मिला आरेंज से रेड जोन में स्थान
हल्द्वानी। नैनीताल और देहरादून जिले कोरोना महामारी के लिहाज से अब ऑरेज जोन में आ गऐ हैं। जबकि हरिद्वार आरेंज से रेड जोन में चला…