Breaking NewsCrimeNainitalUttarakhand
लालकुआं ब्रेकिंग: वार्ड नम्बर 2 से लापता नाबालिगा बरेली से बरामद
लालकुआं। बीते दिवस लालकुआं के गांधी नगर वार्ड नम्बर दो से लपता हुई नबालिग लड़की को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बरामद कर लिया है।
बताते चलें कि पुलिस को सूचना मिली थी निकटवर्ती क्षेत्र गांधीनगर वार्ड नम्बर दो एक नाबलिक लड़की लापता हुई है। पुलिस ने तुरन्त मामला दर्ज कर कार्रवाई शुुरू कर दी, जिसपर पुलिस ने उक्त उसे उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बराबद कर लिया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास कुमार सागर ने बताया कि युवती को बरामद कर लिया तथा मामले में आगे कि कार्रवाई की जा रही हैं।