रामनवमी पर अल्मोड़ा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्रद्धालुओं से पटे मंदिर

✍🏻 प्राचीन रामशिला व रघुनाथ मंदिर समेत देवी मंदिरों में खासी भीड़ ✍🏻 कई घरों में कन्या पूजन, व्रतियों ने सुख समृद्धि की कामना की…

रामनवमी पर अल्मोड़ा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्रद्धालुओं से पटे मंदिर

✍🏻 प्राचीन रामशिला व रघुनाथ मंदिर समेत देवी मंदिरों में खासी भीड़
✍🏻 कई घरों में कन्या पूजन, व्रतियों ने सुख समृद्धि की कामना की

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में आज रामनवमी पर्व पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। साथ ही नवरात्र के चलते मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना हुई। इस कारण नगर व जिले के​ विविध स्थानों पर स्थित देवी मंदिरों व भगवान श्री राम के मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। कई जगह पूजा—अर्चना के लिए श्रद्धालुओं खासकर महिला श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना के लिए कतारबद्ध होना पड़ा। नगर के पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन रामशिला मंदिर ​सुबह से ही श्रद्धालुओं से पटा रहा। कई घरों में नवरात्रि के व्रतियों ने कन्या पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की।

आज बुधवार को नवरात्र की नवमी पर मां दुर्गा के नौवें स्वरुप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना हुई। कई घरों ने व्रतियों ने कन्या पूजन करते हुए नवरात्र व्रतों का पारायण किया। इसके साथ मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का प्रकटोत्सव रामनवमी के रुप में भारी उत्साह व श्रद्धा से मनाया गया। आज लोगों ने व्रत धारण कर मंदिरों में पूजा अर्चना की। इस कारण मंदिर श्रद्धालुओं से ​पटे रहे। अल्मोड़ा नगर में स्थित प्राचीन रामशिला मंदिर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। अपनी बारी के लिए लंबी कतार में श्रद्धालु बारी के लिए खड़े देखे गए। रामशिला मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त से ही पूजा का क्रम शुरू हो गया था। इसके साथ रघुनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर व अन्य राम मंदिरों में भी पूजा अर्चना हुई। देवी मंदिरों में लोगों ने विशेष पूजा अर्चना कर मां से सुख—समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। कई देवी मंदिरों में भजन—कीर्तन की महफिलें सजीं।नगर के ऐतिहासिक नंदादेवी मंदिर, त्रिपुरासुंदरी देवी, फलसीमा कालिका देवी मंदिर, शीतलादेवी, उल्कादेवी, बानणी देवी समेत जिले के कई मंदिरों में पूजा—अर्चना के लिए लोगों का तांता लगा रहा। इससे पूरा माहौल श्रद्धा से भरा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *