HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: सेंट्रो कार से 14 पेटी अवैध शराब बरामद, दो तस्कर ​गिरफ्तार

अल्मोड़ा: सेंट्रो कार से 14 पेटी अवैध शराब बरामद, दो तस्कर ​गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर पुलिस लगातार नजर रखे हुए है और चेकिंग में आए दिन तस्कर पकड़े जा रहे हैं। इसी सिलसिले में जिले के देघाट थानांतर्गत एक सेन्ट्रो कार से 10 पेटी बीयर व 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए कार सीज कर ली गई।

Ad

गत शनिवार रात जिले के थाना देघाट अंतर्गत थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान केदार-चचरोटी-स्याल्दे तिराहे पर सेंट्रो कार संख्या UK 04 L5696 में सवार 02 व्यक्तियों के कब्जे से 10 पेटी बीयर व 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों श्याम सिंह मनराल पुत्र स्व. चंदन सिंह मनराल, निवासी ग्राम बसेड़ी, पटवारी क्षेत्र कुनिधार, जिला अल्मोड़ा तथा राजेंद्र सिंह रावत पुत्र स्व. राम सिंह रावत, निवासी खदड़ी खड़क माप श्यामपुर, थाना कोतवाली ऋषिकेश, जिला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कार सीज कर ली। इनके खिलाफ थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी श्याम सिंह मनराल थाना क्षेत्र की एक सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन है, जबकि राजेन्द्र सिंह रावत एक सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान का अनुज्ञापी है। दोनों ही अवैध शराब को स्याल्दे से बाजखेत की तरफ ले जा रहे थे, ताकि होली पर्व पर शराब ऊंचे दामों पर बेची जा सके। आरोपी श्याम सिंह मनराल पहले भी इसी सैन्ट्रो कार में अवैध रुप से शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राहुल राठी, हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार, कांस्टेबल नीरज बिष्ट व जितेंद्र सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments