सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में ग्रामीण क्षेत्रो का तेजी से विकास हो रहा है। इसीलिए गरुड़ विकासखण्ड के सांसद आदर्श गांव मझकोट का चयन किया गया है। जिसके माध्यम से ग्रामीण विकास के द्वार खुलेंगे। उन्होंने गांव के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। भ्रमण में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने मझकोट में पुलिया व सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए जिला पंचायत निधि से बनाने की घोषणा की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय टम्टा ने गरुड विकासखण्ड के गोमती घाटी का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम मझकोट में अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ सांसद आदर्श ग्राम मझकोट का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों की मांग के अनुरूप कार्ययोजना बनाने को निर्देशित किया। इससे पूर्व उन्होंने कंधार पीएचसी में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सको से जानकारी भी प्राप्त की।उन्होंने कंधार ,सिरकोट, छतयानी, मैगडिस्टेट,में भी ग्रामीणों से मुलाकात कर विकास योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट जगदीश आर्य,भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, जिला सहकारी बैंक के निदेशक घनश्याम जोशी, जिला पंचायत सदस्य जनार्जन लोहनी, गोपाल किरमोलिया, देवेंद्र कुमार, नरेंद्र पूरी,शिशुपाल गुसाईं, मदन मोहन गुसाईं सहित खण्ड विकास अधिकारी टी एस भाकुनी, देवेंद्र तिवारी, सहायक अभियंता जे सी तिवारी आदि मौजूद थे।