सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
सांसद अजय टम्टा ने क्वारब से काकड़ीघाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
सांसद अजय टम्टा आज अचानक निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, एनएच के एई गिरजा पांडे, निर्माण कंपनी के तय्यब खान आदि मौजूद थे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्माण कंपनी को चेताया कि अगर दस रोज के भीतर मार्ग में गड्ढों का भरान नहीं किया गया और मलबा नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
अजय टम्टा ने कहा इस संबंध में उनके पास लगातार शिकायतें आ रही हैं। आम नागरिक राष्ट्रीय राजमार्ग में घटिया निर्माण कार्य की शिकायत कर रहे हैं। यह सड़क संबंधितों की लापरवाही के चलते बर्बाद हो चुकी है। ऐसा वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भी उन्हें निर्देशित किया गया है कि मार्ग का औचक निरीक्षण कर उन्हें भी निर्देशित करायें। उन्होंने निर्माण कंपनी को यह भी निर्देश दिए कि जहां कहीं भी डंपिंग जोन हैं, वहां बड़े अक्षरों में बोर्ड लगा लिखा जाये कि यह इलाका निर्माण कार्यों के दौरान डंपिंग जोन के रूप में इस्तेमाल हो रहा है। इस मौके पर तहसीलदार कोश्याकुटौली मनीषा बिष्ट, एनएच के सहायक अभियंता जीके पाण्डेय, सहायक परियोजना प्रबंधक रवि दत्त, महेश रावत, मनीष जोशी आदि मौजूद रहे।